सामान्य प्रेक्षक मनीष अग्रवाल और श्री दीपक रामचन्द्र तावरे ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन
गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के दिये निर्देश
धमतरी/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत धमतरी एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक मनीष अग्रवाल और सिहावा विधानसभा के लिये नियुक्त दीपक रामचन्द्र तावरे ने आज स्थानीय मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे धमतरी विधानसभा के मतदान दलों अधिकारी, कर्मचारियों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान प्रेक्षकों ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से अपने दायित्व का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने कहा। उन्होंने प्रशिक्षण में बतायी जा रही जानकारियां जैसे ईवीएम मशीन सीलिंग, मतदान सामग्री, मतदान पूर्व तैयारी, ईवीएम को जोड़ना इत्यादि की कार्यप्रणाली के बारे में पूछा और मतदान के दिन बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी बताया। गौरतलब है कि आज धमतरी विधानसभा के पीठासीन अधिकारी, मतदान दल क्रमांक 1, 2, और 3 को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिव्या पोटाई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदाता सूची की चिन्हांकित प्रति, एएसडी सूची, ईवीएम मशीन सीलिंग प्रक्रिया, सील करने की सामग्री, अन्य आवश्यक सामग्री सहित मतदान पूर्व तैयारी, मतदान के दिन की जाने वाली तैयारी, मतदान अभिकर्ता, ईवीएम को जोड़ना, मॉक पोल, मॉक पोल के बाद ईव्हीएम को सील करना, वीवीपैट को सील करना, मतदान प्रारंभ कराना, मतदान प्रारंभ होने के बाद पीठासीन अधिकारी के दायित्व, मतदान अधिकारियों के कार्य, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर, मतदान के दौरान निर्मित विशेष परिस्थियों से निपटना, निविदत्त मत, अभ्यक्षेपित मत, सेवीवर्गीय मतदाता, प्रतिनिधि मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतांकन, मतदान करने एव ंना करने का निर्णय, अभिकर्ताओं को दिये जाने वाले अभिलेख, वेब कॉस्टिंग व्यवस्था, मतदान की समाप्ति उपरांत क्रमबद्ध तरीके से किये जाने वाले कार्य, रिकॉर्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी, निर्धारित प्रपत्र सहित ध्यान रखी जाने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।