महापौर पद के लिए कांग्रेस से मजबूत दावेदार है जिला कांग्रेस महामंत्री आशीष थिटे
सालो से कांग्रेस पार्टी में है सक्रिय, विभिन्न पदों में रहकर संगठन को करते रहे है मजबूत
धमतरी। धमतरी नगर निगम महापौर पद इस बार सामान्य मुक्त घोषित हुआ है। सभी वर्ग के लोग चुनाव लडऩे पात्र है। इसलिए लगातार दावेदार सामने आ रहे है। इन सब के बीच कांग्रेस से आशीष थिटे की नाम की चर्चा भी जोर शोर से शहर में हो रही है।
ज्ञात हो कि आशीष थिटे सालों से कांग्रेस में सक्रिय है। लगातार पार्टी की सेवा कर रहे है। पार्टी द्वारा उन्हें समय-समय पर संगठन में विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई जिस पर वे शत् प्रतिशत खरा उतरे। बता दे कि आशीष थिटे पिता अप्पाराव थिटे रिसाईपारा धमतरी निवासी है। उन्होने बी कॉम एमए (राजनीति शास्त्र) की शिक्षा अर्जित की है। वे सन् 1990 में नगर शालेय छात्रसंघ अध्यक्ष (एन.एस.यू.आई. पैनल) धमतरी शहर निर्वाचित हुए। इसके बाद 1993 से 1996 तक शासकीय महाविद्यालय, धमतरी में एन.एस.यु.आई. के अध्यक्ष रहे। फिर 1997 से 1999 तक ब्लाक अध्यक्ष एन.एस.यु.आई. धमतरी रहें। सन् 2000 से 2003 तक धमतरी जिला एन.एस.यु.आई. जिलाध्यक्ष भी रहे। 2004 से 2008 तक जिला युवक कांग्रेस, महामंत्री, 2010 से 2013 तक ब्लाक काग्रेस कमेटी, उपाध्यक्ष, 2015 से 2018 तक ब्लाक काग्रेस कमेटी, महामंत्री रहे। वर्तमान में वे धमतरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष है। एवं धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री है। इससे स्पष्ट है कि छात्र जीवन से ही श्री थिटे छात्र हित में राजनीति में सक्रिय हुए। कांग्रेस पार्टी इन पर भरोसा बनाये रखा और विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी। महापौर पद के लिए योग्य शिक्षित जागरुक नेता शहरवासी चाहते है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी से महापौर पद के लिए आशीष थिटे योग्य उम्मीदवार हो सकते है। श्री थिटे कांग्रेस के विभिन्न आयोजनों धरना प्रदर्शन, घेराव व आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहे है। उनकी शहर में मिलनसार, मृदुभाषी, जागरुक नागरिक की छवि है। जिसका लाभ उन्हें मिल सकता है। श्री थिटे समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर मुखर रहे है। ऐसे में यदि पार्टी उन पर भरोसा जताती है तो वे भरोसे पर खरा उतर सकते है।