त्रि – स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार कर रही अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के साथ विश्वासघात – धर्मेंद्र पटेल
धमतरी. एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल नें कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से सत्ता में आई तब से अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को 50 प्रतिशत आरक्षण का सपना दिखाकर लगातार गुमराह करने का काम कर रही है.उन्होंने कहा भाजपा सरकार सत्ता के नशे में ओबीसी वर्ग के साथ विश्वासघात करके उनके हक को छीनने में लगी है। अभी हालही में हम जिला पंचायत धमतरी के आरक्षण प्रकिया को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि भाजपा सरकार ओबीसी वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र भी रचनें लगी है। क्योंकि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत धमतरी के 13 सीटों की बात करें तो मात्र 1 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.जो ओबीसी वर्ग की जनसंख्या के अनुसार ओबीसी वर्ग के साथ धोखा है.धर्मेंद्र पटेल ने कहा भाजपा सरकार गलतफहमी में है कि वह पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को छीन कर त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी समाज के आवाज को दबा देंगी मगर इसके जवाब में पूरा ओबीसी समाज भाजपा समर्थित प्रत्याशी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरा कर दिखायेगी.