महापौर के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष ने ली समिति की बैठक,व्यवस्था सुधारने वाले एजेंडों के लिए सदस्यों ने की अध्यक्ष हाशमी की तारीफ
जल व्यवस्था को और बेहतर बनाने वाले एजेंडों पर चर्चा कर लिया गया निर्णय
जल के छोटे मोटे कार्यों को तत्काल सुधारने वर्दी के साथ तैनात रहेंगे जल सेनापति
धमतरी – नगर पालिक निगम के सभा कक्ष में महापौर विजय देवांगन के निर्देश पर जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने शहर में बेहतर से बेहतर जल व्यवस्था बनाने जल विभाग के विभन्न कार्यों के संबंध में चर्चा एवं विचार हेतु जल प्रदाय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे सदस्यगण एवं अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक में जल शुद्धिकरण संयंत्र के क्लियर वाटर सेक्शन हेतु दो नग नया मोटर पंप क्रय करने,जल शुद्धिकरण संयंत्र के रॉ वाटर सेक्शन के लिए दो नग नया टरबाइन मोटर पंप क्रय करने, जलप्रदाय व्यवस्था हेतु एक नग टाटा ए.सी.ई गाड़ी की व्यवस्था, पंप चालकों के लिए रेनकोट , टेस्टर एवं हैंडग्लैप्स क्रय करने, राईजिंग पाईप लाईन लीकेज होने पर शेष विशाल ओव्हार हेड टैंक प्रभावित न हो ऐसी व्यवस्था बनाने, जल विभाग में वाटर सप्लाई हेतु दो नग नया ट्रैक्टर मुंडी और दो टैंकर क्रय करने, इतवारी बाज़ार एवं जालमपुर ओवर हेड टेंको की सफाई के लिए दवाई खरीदी एवं मुरूम डलवाने,जालमपुर वार्ड में विशाल ओवर हैंड टैंक जर्जर हो चुका है भविष्य में दिक्कत न हो उसके लिए जर्जर टैंक के आसपास नव निर्माण विशाल ओवर हैंड टैंक 13 लाख लीटर निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रेषित करने, गंगा तालाब के पंप हाउस में पंपिंग करने वाला मोटर पंप की उचित व्यवस्था कर मकई तालाब में पानी भरने की व्यवस्था, मरम्मत संधारण हेतु राशि जो प्राप्त होता है उस राशि का बीस प्रतिशत जल कार्य हेतु एवं दस प्रतिशत विद्युत मरम्मत हेतु एम आई सी बैठक में रखने, जलप्रदाय व्यवस्था हेतु छोटे मोटे कार्य तत्काल करने दो जल सेनापति नियुक्त करने,अवकाश के दिनों में भी ठेकेदार द्वारा प्लंबर कर्मचारी उपलब्ध करने,निकाय क्षेत्रागंत मोटर पंप के आपरेटिंग के लिए ऑन ऑफ़ ऑटोमेटिक सिस्टम चालू कर कंट्रोल रूम बनाने की व्यवस्था और सदस्यों ने जो सुझाव दिए उस पर भी चर्चा हुई जिसे जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने अधिकारियों को इन सुझावों पर भी उचित कार्यवाही करने कहे।जल व्यवस्था को बेहतर बनाने जल विभाग अध्यक्ष हाशमी अधिकारियों से सलाह मशवरा करके लाए एक से बढ़कर एक एजेंडा की तारीफ सदस्यों ने किए और सबने इन एंजेंडों पर अपनी सहमति दिए नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के द्वारा बुलाए बैठक में संजय डागौर,नीलू डागा,पूर्णिमा रजक, ममता शर्मा,बिसनलाल निषाद, लुकेश्वरी साहू,सहायक अभियंता प्राकृति जाचक,इंजिनियर कामता प्रसाद नागेंद्र,लिपिक नरेंद्र साहू एवं सहायक लिपिक मंगलू निर्मलकर आदि कर्मचारी मौजूद थे।जल विभाग के कर्मचारियों को जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने जल विभाग समिति के सदस्यों के हाथों जल विभाग के कर्मचारियों को रेन कोट वितरण करवाए ताकि बारिश में कर्मचारियों को आने जाने और कार्य करने में कोई परेशानी न हो।