कुरुद क्षेत्र में भी तेजी से फैल रहा आंखों का संक्रमण
चिकित्सक दे रहे सावधानी बरतने की सलाह
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । बीते कुछ दिनों में मरीजों में कंजक्टिवाइटिस और एलर्जी कंजक्टिवाइटिस की समस्या देखने को मिल रही है। कुरूद सिविल अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें 30 से 40 मरीज आंखों के संक्रमण से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। स्कूल-कॉलेज में भी तेजी से फैल रहा है। सिविल अस्पताल कुरूद के सहायक नेत्र अधिकारी डॉ क्षितिज साहु ने बताया कि आई फ्लू, एक नेत्र रोग है। जिसे वायरल कंजक्टिविटीज़ के रूप में भी जाना जाता है। यह एक आम आँखों का संक्रमण है, जिसका सामना हम अपने जीवन में कभी न कभी करते हैं। यह संक्रमण आँखों में जलन पैदा करता है, और ऐसी स्थिति पैदा करता है। किसी-किसी व्यक्ति की आँखों में दर्द होता है।
वायरल कंजक्टिविटीज़ आम सर्दी के लिए जिम्मेदार वायरस में से एक से प्रभावित महामारी में हो सकता है। उन्होंने बताया कि आंखों में गीलापन और कीचड़ रहता है। इसके अलावा एलर्जी कंजक्टिवाइटिस में मरीज कीआंखों में खुजली, लालनप और सुबह सोकर उठने पर दोनों पलकें चिपकी होती हैं। 10 से 20 मरीज रोज आ रहे है, सिविल अस्पताल कुरूद में इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रनारी, चटोद, भखारा, परखन्दा, जीजामगांव, सिर्री में रोज 5 से 10 मरीज आ रहै है, फैलने वाली है यह बीमारी। संक्रमण से कंजक्टिवाइटिस एक संक्रामक बीमारी है, यानी यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकती है. इसलिए किसी व्यक्ति को यदि कंजक्टिवाइटिस बीमारी हो गई है, तो उसकी आंखों में न देखें और न ही उसका रुमाल, तौलिया, टॉयलेट की टोंटी, दरवाजे का हैंडल, टेलीफोन के रिसीवर का इस्तेमाल करें। डॉ क्षितिज साहु ने बताया कि आंखों को बार-बार बिल्कुल न छुएं, यदि आंखों में हाथ जाता है तो तुरंत हाथ धोए धूप में निकलने पर चश्मा लगाए, बाहर से आने के बाद आंखों को ठंडे पानी से धोएं, डॉक्टरों की सलाह पर ही आई ड्रॉप डाले, मौसमी फल का सेवन जरूर करें और आंखों में नमी रखने के लिए पानी अधिक पीये।