Uncategorized
योजनाओं की जानकारी देने खरतुली में मोहन लालवानी ने किया पाम्पलेट का वितरण
धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी पाम्पलेट का वितरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने ग्राम खरतूली के बाजार में भ्रमण कर साथियों के साथ पाम्पलेट का वितरण कर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी वर्गों के विकास के लिए जो योजना चालू किये है उसका लाभ सभी को मिल रहा है।
इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, सरपंच परसतराई परमानंद आडील, सरपंच खरतुली दिनेश सिन्हा, राजा देवांगन, पवन यादव, संजू साहू, ओम प्रकाश आडील, चुनुराम सोन बेर, श्रीराम साहू, कुलेश्वर साहू , महेश राम , घनश्याम साहू , क्षमता साहू , देवी साहू , ईश्वरी साहू , निर्मला धनकर , आदि उपस्थित थे।