डैम में नहाने गई दो बच्चियोंं की डूबने से हुई मौत, परिवार व गांव में पसरा मातम
अर्जुनी थानान्तर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में हुआ हृदय विरादक हादसा
धमतरी। जिले में आज हृदयविरादक हादसा हुआ। जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई। जिससे परिजनों व पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुनी थान्तर्गत ग्राम पीपरछेड़ी गांव में आज सुबह दो बच्चियां दीपाली पिता मिथलेश यादव निवासी पीपरछेड़ी व ओमलता यादव पिता इमनेन्द्र यादव निवासी बासीन जिला बालोद डैम में नहाने पहुंची थी। नहाते हुए गहरे पानी में चले जाने से दोनो डूब गए। जिसके पश्चात जब ग्रामीणों व परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो तत्काल बच्चियों को डैम से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि एक बच्ची अपनी बुआ के घर ग्राम पीपरछेड़ी में गर्मी की छुट्टियां पहुंची थी। इसी दौरान अपनी बुआ की बेटी के साथ डैम में नहाने पहुंच गई इससे यह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने पर अर्जुनी टीआई राजेश मरई अस्पताल पहुंचे जिसके पश्चात वे घटना स्थल भी पहुंचकर जांच कार्रवाई की।