स्वच्छता से सभ्य समाज का निर्माण संभव-रामू रोहरा
स्वच्छता हम सब की नैतिक जिम्मेदारी- उमेश साहू
धमतरी :- शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय छाती में शाला विकास समिति के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूल परिसर की साफ सफाई किया गया साथ ही विविध कार्यक्रम रखा गया जिसमें रस्सा खींच , रंगोली प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता , प्रोजेक्ट मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया एवं विद्यार्थी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी.मुख्य अतिथि के रूप में रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री भाजपा उपस्थित रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं और श्रोता समूह से आह्वान किए की सभ्य समाज के निर्माण की हम बात करते हैं और काम करने का प्रयास भी करते हैं इसमें स्वच्छता बहुत बड़ी भूमिका निभाती है क्योंकि जब वातावरण स्वच्छ होगा तो हमारा मन भी स्वच्छ निर्मल रहेगा जब मन निर्मल रहेगा तो हमारा सोच भी पॉजिटिव रहेगा और जब हम सकारात्मक विचार से कोई भी कार्य करते हैं तो वह कार्य सफल होता है और समाज के लिए हितकारी होता है।इस नाते से स्वच्छता के विषय से हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं और स्वच्छता वर्तमान परिवेश में सेवा का सबसे बड़ा अभिप्राय बन गया।उमेश साहू अध्यक्ष गंगरेल मंडल भाजपा ने भी अपने दो शब्द के क्रम में कहे की स्वच्छता न सिर्फ किसी संस्था का किसी एक व्यक्ति का सरकारी विभाग का बल्कि देश के भीतर निवासरत एक-एक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। जब हम राष्ट्र सेवा की बात करते हैं तो निश्चित रूप से स्वच्छता भी राष्ट्र निर्माण की भूमिका में नजर आती है।प्रीतम साहू महामंत्री भोठली मंडल भाजपा ने आगत अतिथि रामू रोहरा का धन्यवाद ज्ञापन किया की स्कूल समिति की एक आह्वान पर अपने कीमती समय को निकाल कर उनके बीच में आए और उनका मार्गदर्शन समाज के साथ छात्र-छात्राओं को भी मिला।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष द्वय शाला विकास समिति राजेश चंद्राकर एवं नरोत्तम साहू , संस्था संस्था प्रमुख बी आर साहू , बल्ला चंद्राकर , बंटी दिली , तुकाराम साहू , ललित साहू ,खम्हन साहू , कान्तु साहू , कुंवरलाल साहू , सुरेश चंद्राकर , पवन बघेल , डिगेश्वर साहू , माहेश्वरी चंद्राकर , दुर्गा धनकर , राजेंद्र चंद्राकर , बुटेश्वर चंद्राकर उपस्थित रहे।