Uncategorized
स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत विद्यार्थियों ने बनाई रंगोली, की गई सफाई
धमतरी / स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इसी कड़ी में आज स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत कुरूद में स्वच्छ इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थीयों के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के प्रसंग पर रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। इस मौके पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप अभियंता, पार्षदगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण सम्मिलित हुए। सभी प्रतिभागियों को मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पार्षदगणों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा कंपोजिट भवन के आसपास और विभिन्न कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों ने साफ़ सफ़ाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इनमें पशु चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग इत्यादि शामिल है।