ईद मिलादुन्ननबी जुलुस में पुलिस द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था के लिए मुस्लिम समाज ने किया धन्यवाद ज्ञापित
छत्तीसगढ़ सुन्नी युथ विंग, छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी तथा मुस्लिम समुदाय के संयुक्त तत्वाधान में ईद मिलादुन्ननबी के जुलुस में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यवस्था के लिए समाज द्वारा सिटी कोतवाली में डी एस पी कुमारी नेहा पवार,कोतवाली प्रभारी राजेश मराइ का फूल तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. शांति व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया गया.जिसमें प्रमुख रूप से सुन्नी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मुस्तफा रज़ा निर्बान हाजी अहमद रजा निर्बान पूर्व सदर अशफाक हाशमी हाजी इरफान विरानी प्रदेश संगठन मंत्री सुन्नी युथ विंग ,सादिक खान प्रदेश सचिव सुन्नी युथ विंग अनवर सोलंकी जी (सीटीबी फाउंडेशन) रायपूर संभाग अध्यक्षएजाज रिजवी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ मुस्लिम तेली बिरादरी अनस रजा निर्बान अध्यक्ष अता ए गरीब नवाज कमेटी इस्तियाक रोकड़िया गोलू भाई अध्यक्ष उम्मीद फाउंडेशन तनवीर कुरैशी अंजुमन इस्लामिया कमेटी मेम्बर युवा कांग्रेस नेता वसीम खिलची हाजी अब्दुल रसिद खत्री (सीटीबी महामंत्री) उपस्थित थे.