संघर्ष समिति के आगाह पर निर्माणाधीन कोलियारी-खरेंगा सड़क के गुणवत्ता में हुआ सुधार
सड़क मार्ग निर्माण कार्य, क्षेत्रवासियों के दैनिक जीवन की है लाईफ लाईन : दयाराम साहू

धमतरी। कोलियारी से लेकर जोरातराई मंदरौद तक बनने वाले 33 किलोमीटर मार्ग का प्रारंभिक कार्य प्रारंभ हो गया है जिसके तहत पानी की निकासी हेतु सड़कों पर ह्यूम पाइप तथा पुल बनाया जा रहे हैं लेकिन पाइप के नीचे बेस न करने से भारी वाहन चलने पर सड़क के धंसने की आशंका थी। सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने त्वरित रूप से कदम उठाते हुए संबंधित एजेंसी एवं लोक निर्माण विभाग को सूचना देते हुए कलेक्टर से समुचित गुणवत्ता के साथ कार्य को संपन्न करने की बात कही थी, जिस पर निर्माणाधीन पुल को तोड़कर फिर से बेस करते हुए कार्य को प्रारंभ किया गया है। संघर्ष समिति के मुखिया दयाराम साहू ने कहा है कि यह सड़क नहीं, इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है, जिसके लिए हम सब ने काफी कष्ट, दुख तथा परेशानियों का सामना किया है इसलिए सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ जनहित को ध्यान में रखते हुए किया जाए जिसके लिए क्षेत्रवासी पूरा सहयोग देने तैयार हैं। गौरतलब है दो दिनों पूर्व निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेने के लिए सड़क निर्माण संघर्ष समिति के हीरेंद्र साहू, निरंजन साहू, गौतम साहू, गीतेश्वरी साहू, तिजया कुंभकार जायजा लेते हुए गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठाकर जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक निर्माण कार्यों में सुधार किया गया है।
