Uncategorized
देवांगन समाज द्वारा पोटियाडीह में कराया गया आदर्श विवाह
धमतरी। पोटियाडीह मंडल देवांगन एवं ग्राम ईकाई पोटियाडीह देवांगन समाज के तत्वावधान में एक आदर्श विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें किरणलता सुपुत्री स्व. ओमप्रकाश देवांगन ग्राम पोटियाडीह व भरत देवांगन (अमित) सुपुत्र पारस देवांगन, हनुमान नगर रायपुर का आदर्श विवाह गायत्री मंदिर पोटियाडीह में हुआ, जिसमें समाजजन व परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए व नवदम्पति को आशीर्वाद प्रदान किए।