किसानों के हित मे सीएम ने लिया कई ऐतेहासिक फैसला- शरद लोहाना
कृषि उपज मंडी धमतरी में हुआ 3.5 करोड़ के गोदाम निर्माण का लोकार्पण एवं 163.3 लाख लागत के कुल 16 विकास कार्यो का भूमिपूजन
ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांगो को किया गया पूरा- ओंकार साहू
धमतरी। कृषि उपज मंडी धमतरी में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो में मंडी बोर्ड से स्वीकृत विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम कृषि उपज मंडी धमतरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश जैन, मंडी समिति के सदस्यगण अरविंद दोषी, अशोक देवांगन, अनिल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मनोज साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलाराम देवांगन, ओमप्रकाश सेन, अजय वर्मा सचिव कृषि उपज मंडी, धमतरी विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब अम्बर चन्द्राकर उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के पश्चात उपस्थित अतिथियों ने कृषि उपज मंडी परिसर में 3.5 करोड़ की लागत से निर्मित में 18 लाख मीट्रिक टन के गोदाम के लोकार्पण और विभिन्न ग्राम पंचायतों में मंडी बोर्ड निधि से स्वीकृत 163.3 लाख लागत के कुल 16 विकास कार्यो की भूमिपूजन कर आधारशिला रखी गई। जिसमे जुनवानी के बाजार चौक में, शेड निर्माण कार्य 7.61, धान खरीदी उपकेन्द्र पोटियाडीह में 03 नग चबूतरा शेड निर्माण कार्य 16.36, ग्राम परसतराई में पुराना तालाब से अधूरा सीसी रोड 100 मी. एवं मेन रोड से गोपाल कुंज गोठान तक 100 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य 9.00, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छाती के कार्यालय पहुंच मार्ग पंचवन कच्ची मार्ग में सीसी रोड निर्माण कार्य 9.00, ग्राम गुजरा के बाजार चौक में शेड निर्माण कार्य 13.69, ग्राम पंचायत सेमराडीह में बाजार चौक में टीन शेड निर्माण कार्य 7.61, ग्राम पंचायत भोयना में बाजार चौक मड़ईभाठा रंगमंच के सामने शेड निर्माण कार्य 7.61, ग्राम पंचायत भटगांव के दुर्गा चौक देवांगन पारा के सांस्कृतिक कला मंच के सामने शेड निर्माण कार्य 7.61, ग्राम पंचायत तरसीवा से आदिवासी भवन के सामने शेड निर्माण कार्य 7.61, ग्राम भोयना में तिहारु घर से कांजी हाउस तक 200 मी. सीसी रोड निर्माण कार्य 7.79, ग्राम पंचायत मुजगहन में सायफन पारा में रंगकला मंच के पास शेड निर्माण कार्य 7.61, ग्राम गागरा के आंगनबाडी के पीछे रंगमंच के सामने शेड निर्माण कार्य 7.61, दोनर सोसायटी में बने चबूतरो के उपर शेड निर्माण कार्य 12.11, ग्राम पंचायत रांवा में 150 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य 07.09, ग्राम गोपालपुरी में सद्भावना मंच से सामुदायिक भवन तक कवहर्ड शेड निर्माण कार्य 15.67, ग्राम कंडेल सुभाष चौक में शेड निर्माण कार्य 15.67 है। सम्बोधन में श्री लोहाना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित में निर्णय ले रहे हैं। चाहे वह कर्जा माफ की बात हो या 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी की बात हो। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा के बाद प्रदेश के किसानो में खुशियों की लहर है। विधानसभा का चुनाव कुछ समय ही बचा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी लगातार प्रदेश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के पास लोगों के बीच जाने के लिए ऐसी कोई मुद्दा नहीं है, उनका काम है लोगों को धर्म के नाम पर बांटना संप्रदायिकता का माहौल खड़ा करना। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष ओंकार साहू ने बताया कि मंडी बोर्ड निधि से मंडी परिसर में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 18, 36, 54 लाख मीट्रिक टन के 3 गोदाम का लोकार्पण किया गया एवं 163.3 लाख रुपए के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, यह विभिन्न ग्राम पंचायत की बहुप्रतीक्षित मांग थी. आने वाले समय में मंडी बोर्ड के द्वारा क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य किया जाना है। श्री साहू ने मंडी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष होमेश्वर साहू, दोनर सोसायटी अध्यक्ष अशोक साहू, छाती सोसायटी अध्यक्ष मानसिंह ध्रुव, तरसींवा सोसायटी अध्यक्ष परमेश्वर गिरी गोस्वामी, भटगांव सोसायटी अध्यक्ष मोहित देवांगन, जनपद सदस्य धमतरी सरिता यादव, रांवा सरपंच गोपालन पटेल, जुनवानी सरपंच रितेश नागरची, भटगांव सरपंच बोधन सिंह ध्रुव, बिसेलाल साहू, सेक्टर अध्यक्ष सोरम अर्जुन आदि उपस्थित रहे।