अंडर-23 सीएससीएस ब्लू ने अंडर-23 सीएससीएस ग्रीन को 65 रनों से हराकर बनाई बढ़त
धमतरी। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ एवं धमतरी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वाधान में पी.जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-23 सीएससीएस ब्लू एवं अंडर-23 सीएससीएस ग्रीन के मध्य 50-50 ओवर्स का एक दिवसीय मैच सम्पन्न हुआ.धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता ने सीएससीएस ब्लू के कप्तान सन्नी पांडे एवसीएससीएस ग्रीन के कप्तान मयंक वर्मा के मध्य टॉस कराया । सन्नी पांडे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । सीएससीएस ब्लू की टीम ने किवनूर छाबडा के 61 बॉल्स में 60 रन तथा कप्तान सन्नी पांडे के 62 बॉल में नाबाद 60 रनों व आलोक साहू के 80 बॉल्स पर 50 रनों की नाबाद पारी की सहायता से 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर कुल 244 रन बनाये तथा सीएससीएस ग्रीन को 245 रन बनाने का लक्ष्य दिया । सीएससीएस ग्रीन के सुयश वस्त्रकार 1 विकेट , मनराज सिंह 2 विकेट तथा सुनील बेहरा ने 1 विकेट हासिल किया.सीएससीएस ग्रीन की टीम न 245 रनों के लक्ष्य को सामने रखते हुए बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मंयक वर्मा के 75 बॉल्स में 64 रन, दिग्वीजय पटेल ने 55 बॉल्स में 48 रनों के अलावा अन्य कोई भी खिलाडी संघर्ष की स्थिति में नहीं दिखा तथा सीएससीएस ग्रीन की पूरी टीम मात्र 38.2 ओवर्स में 10 विकेट खोकर मात्र 179 रन ही बना पाई । सीएससीएस ब्लू के रोहन टांक ने 5.3 ओवर्स में 7 रन देकर 3 विकेट, अनुतोष पांडे ने 6 ओवर्स में 33 रन देकर 3 विकेट तथा शशांक नेताम में 6 ओवर्स में 35 रन देकर 2 विकेट लिये । इस प्रकार सीएससीएस ब्लू की टीम ने मैच को 65 रनों से जीत कर प्रतियोगिता में बढत बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत की. मैच के अम्पायर श्री राणा भिलाई तथा पंकज नायडू रायपुर तथा स्कोरर नंद गिरीश थे । राज्य स्तरीय टीम के चयन हेतु वरिष्ठ तथा पूर्व रणजी खिलाडी राजय सिंह परिहार रायपुर तथा मोहन दास दुर्ग उपस्थित थे।