भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ हो गया है बदहाल – नीशु चन्द्राकर
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा 18 लाख आवास देने का वादा था, 1 साल में 1 भी आवास नहीं दे पाये
साय सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया पूरी तरह असफल
धमतरी । वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर जिला कार्यालय पहुंचे इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री चन्द्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है और सरकार के खिलाफ दिव्यांगजन आंदोलन करने को मजबूर हो गये है। दिव्यांग मुख्यमंत्री निवास घेरने को निकलने को विवश हो गये। यह सरकार के 1 साल की कथित सफलता का आईना है। भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है। जनकल्याणकारी योजनाएं बंद हो गयी है। सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 1 साल में ही राज्य के खजाने पर 37000 करोड से अधिक का कर्जा हो गया है। युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। सरकारी नौकरी में भर्तियां बद हो गयी। बिजली के दाम बढ़ गये। एक साल में ही साय सरकार जनता में अलोकप्रिय साबित हो गयी है। राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी। चाकूबाजी, लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है। 18 लाख आवास देने का वादा था, 1 साल में 1 भी नया मकान नहीं दे पाये। पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेडख़ानी हो गयी। बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी। सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ में बिजली कटौती शुरू हो गयी।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर लगातार जिला पंचायत कार्यालय में पर्याप्त समय देते है। इस दौरान लोगों से मेल मुलाकात का दौर जारी रहता है। ग्रामीणों की समस्याओं व मांगो से अवगत होते है। साथ ही उनके निराकरण का भरपूूर प्रयास करते है। अपने जिला पंचायत क्षेत्र में भी श्री चन्द्राकर काफी सक्रिय है। कांग्रेस के आयोजनो में उनकी सक्रिय महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पार्टी द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते है।
नीशु चन्द्राकर ने कहा कि भूपेश सरकार में जनता के कल्याण हेतु योजना चलाई जाती थी। लेकिन जब से साय सरकार आयी है जनता नहीं सिर्फ भाजपाईयों का भला हो रहा है। जनता एक ही साय में साय सरकार से त्रस्त हो चुकी है और भूपेश सरकार के कार्यकाल को याद कर सराहा रही है। अब आने वाले नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में जनता भाजपा को आईना दिखाएगी।