मड़ई मेला छत्तीसगढ़ की पारंपरिक व सांस्कृतिक परिचय का समागम है — कविता योगेश बाबर
खरेंगा के मड़ई महोत्सव में कविता बाबर सहभागी बनी
धमतरी। ग्राम खरेंगा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मड़ई मेला का आयोजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्र की जि़ला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने अपनी उपस्थिति प्रदान की उन्होंने ग्राम वासियों को मड़ई मेला की बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मड़ई का त्योहार परम्परागत त्योहार है जो कि फ़सल कटाई मिंजाई के पश्चात अपने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर उनका अच्छी फ़सल उत्पादन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का एक माध्यम है ऐसे अवसर पर अपने नाते रिश्तेदार जो दूर रहते हैं उन्हें निमंत्रण देकर अपने घर बुलाकर उनका मान सम्मान एवं आवभगत करने की परम्परा ही मंड़ाई मेला के प्रारूप को प्रदर्शित करती है अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच अमरीका ध्रुव रामखिलावन साहू प्रकाश साहू हीरेंद्र साहू मोहन साहू निरंजन साहू दर्री कमलेश साहू ग्राम विकास समिति के समस्त सदस्य तथा क्षेत्र के आसपास के गांव से आये ग्रामवासी उपस्थित रहे।