श्री कालभैरव मंदिर में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव
श्रृंगार, हवन, पूजन के पश्चात हुआ महाप्रसादी का वितरण
विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने किया प्रसादी ग्रहण
धमतरी। आज ईतवारी बाजार के पास स्थित श्री कालभैरव मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। बता दे कि काल भैरव को धमतरी का कोतवाल भी कहा जाता है। उनके जन्मोत्सव पर आज सुबह से श्रृंगार पूजन, इसके पश्चात दोपहर से महाप्रसादी वितरण हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण किया।
बता दे कि आज सुबह से बड़ी संख्या में भक्त कालभैरव मंदिर पहुंचने लगे। और श्री कालभैरव की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मंगल कामना की। संध्या को महाआरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन भी होगा। उक्त आयोजनों को सफल बनाने भक्तगण जुटे रहें।
श्री काल भैरव का जन्मोत्सव श्रीरामचन्द्र मंदिर न्यास एवं समस्त भक्त मंडल बाबा कालभैरव मंदिर इतवारी बाजार धमतरी द्वारा मनाया गया। सम्पूर्ण पूजा पं. अभिषेक शर्मा द्वारा सम्पन्न कराया गया।