सेन जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह 28 को
प्रभारी मंत्री करेंगे शिरकत, तैयारी को लेकर हुई सर्व सेन समाज की बैठक
धमतरी। सर्व सेन समाज जिला धमतरी के तत्वाधान में जिला स्तरीय संत शिरोमणि सेन जयंती सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 28 मई को किया गया है। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री सहित, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर सहित कांग्रेस, भाजपा के नेता और छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी। आयोजन को लेकर जिला एवं परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों, महिला प्रकोष्ठ की बैठक रखी गई थी। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारी सौंपी गई। हरदिहा साहू समाज भवन रत्नाबांधा रोड धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी टँकराम वर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में धमतरी विधायक ओंकार साहू, वैशाली नगर भिलाई विधायक रिकेश सेन, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, हर्षद मेहता, रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा, छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत राम सेन, संगठन मंत्री गौरीशंकर श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ की प्रांत अध्यक्ष मोना सेन, पूर्व प्रांत अध्यक्ष भूपेंद्रशंकर सेन, एवं ग्राम पंचायत रुद्री की सरपंच अनिता यादव शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रांत नाई सेन समाज के रायपुर सम्भाग अध्यक्ष खिलावन श्रीवास करेंगे। उक्त कार्यक्रम की अंतिम तैयारी को लेकर चंदापारी सेन भवन में जिला, परिक्षेत्रीय, महिला प्रकोष्ठ एवं सेलून एशोसिएशन की बैठक रखी गई थी। जिसमें जानकारी दिया गया कि जिला स्तरीय सेन जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दो सत्र में रखा गया है। प्रथम सत्र सुबह 10 बजे पूजा अर्चना एवं बाइक रैली के साथ शुभारंभ होगा। जिसकी वापसी के बाद जिला, परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का स्वागत एवं उदबोधन होगा। दोपहर ढाई बजे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री टँकराम वर्मा सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों का आगमन होगा। जिनके स्वागत पश्चात उनका उदबोधन होगा। फिर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सामाजिक, प्रशासनिक, शिक्षा, कला, आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रौशन करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। उक्त समारोह को सफल बनाने समाज के लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सेन जयंती सम्मेलन में सभी सदस्यों को परिवार सहित शामिल होना अनिवार्य किया गया है। इस दिन जिले के सभी सेलून दुकानें, गवई कार्य एवं अन्य प्रतिष्ठानें पूर्णता बंद रहेगा। शासकीय, अर्धशासकीय अधिकारी, कर्मचारी ऐच्छिक अवकाश लेकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन, संरक्षक मोहित सेन, खिलेश सेन, भगवानी राम शांडिल्य, ईश्वर सेन, कमलनारायण शांडिल्य, रामगोपाल सेन, त्रिभुवन कौशिक, फिरोज सेन, सेवकराम सेन, ऋतूराज सेन, देवेंद्र सेन, जयंत सेन, कुकरेल अध्यक्ष ईश्वर सेन, सचिव शिवराम सेन, सोरम सचिव नीरज सेन, कुरुद अध्यक्ष भुखन सेन, नगरी तहसील अध्यक्ष प्रकाश सेन, सचिव देवेंद्र सेन, सहसचिव भुनेश्वर सेन, सलाहकार बनवाली राम सेन, कमल सेन, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उषा कौशिक, संरक्षक कल्याणी कौशिक, नंदरानी श्रीवास, सचिव शकुंतला सेन, सपना सेन, सोहद्रा सेन, मोती सेन, धमतरी सेलून एशोसिएशन के अध्यक्ष आनंद शांडिल्य, सचिव टिकेन्द्र सेन, कोषाध्यक्ष यशवंत शांडिल्य, कालू सेन, लाला राम सेन, बसंत कौशिक, सत्तू सेन, शिव सेन, पुरूर परिक्षेत्र से कौशल प्रसाद सेन आदि उपस्थित थे।