रेमल तूफान का असर, आंधी, बारिश से गिरे पेड़ व खंभे
घंटो तक बोराई सिहावा स्टेट हाईवे में आवागमन हुआ प्रभावित, लगी वाहनों की कतार
धमतरी। बोराई से सिहावा स्टेट हाईवे में विशालकाय पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था दो से ढाई घंटे तक बाधित रहा। कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर हटाया गया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान रेमल के आने की चेतावनी दी है। यह तूफान कोलकाता व ओडिशा के अलावा अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। रेमल तूफान का असर धमतरी जिले में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को दोपहर नगरी के वनांचल इलाके में तेज आंधी तूफान व बारिश से कई पेड़ व बिजली के खम्भे धराशायी हो गए।
सबसे ज्यादा नुकसान ओडिशा राज्य से लगे बोराई क्षेत्र में देखने को मिला। बोराई से सिहावा मुख्यमार्ग में बिरनासिल्ली रतावा नाला के पास एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया। पेड़ गिरने से इस मार्ग में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित रहा। साईकिल व मोटर साइकिल सवार ही बड़ी मुश्किल से सड़क किनारे जंगल से होकर पार हो पाये, जबकि अन्य वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूडी अमला ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी, कटर व अन्य संसाधनों की मदद से पेड़ हटाने का प्रयास किया। राहगीरों ने भी अपनी पूरी मदद की। करीब दो से ढाई घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग में यातायात व्यवस्था बहाल हो पाया।