राईस मिलर परिवार के साथ गया बाहर, चोरो ने उठाया सूनेपन का फायदा
3-4 लाख कैश व सोनो-चांदी की जेवरातों की हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
धमतरी। लगातार हो रही चोरी के वारदात के बीच चोरो ने एक और सूने मकान में हाथ साफ कर दिया। लाखो नगद व सोनो चांदी के जेवरात ले उड़े। मिली जानकारी के अनुसार मैत्री विहार कॉलोनी निवासी राईस मिलर नरेश अग्रवाल परिवार के साथ विगत दो दिनो से बाहर गया हुआ था। जिससे मकान सूना पड़ा था, इसी सूनेपन का फायदा चोरो ने उठाया। आज सुबह कामवाली घर की साफ सफाई करने पहुंची तो दरवाजा खुला व ताला टूटा देख मकान मालिक नरेश अग्रवाल के आसपास के रिश्तेदारो व परिचितो को जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि चोर मकान के बाउड्रीवाल को फांदकर मेन डोर तक पहुंचे फिर डोर लॉक तोड़कर भीतर प्रवेश किया। इसके पश्चात ड्रेसिंग रुम के लॉक को भी चोरो ने तोड़ा और घर में रखे नगद लगभग 3-4 लाख रुपये व सोने चांदी के जेवरातो को चुरा ले गये। चोरो का सुराग ढुंढने आस पास के सीसीटीवी के फूटेज खंगाले जा रहे है। आज शाम तक मकान मालिक धमतरी पहुंचेंगे जिसके पश्चात चोरी हुए नगद रकम व सोने चांदी की जेवरातों की सही जानकारी मिल पायेगी।