साय सरकार में प्रदेश विकास में पिछड़ा लेकिन अपराधो का बढ़ता जा रहा ग्राफ – विपिन साहू
भूपेश सरकार में सभी वर्ग थे खुशहाल, 6 महीने में ही भाजपा सरकार हो गई फेल
दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पहुंचे हाईवे चैनल के जिला कार्यालय, की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष रहते श्री साहू ने किया पशुपालकों व संघ की बेहतरी के लिए सराहनीय कार्य
धमतरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू हाईवे चैनल के जिला कार्यालय सौजन्य भेंट हेतु पहुंचे। इस दौरान उन्होनें विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। विपिन साहू ने कहा कि जब प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार थी तब प्रदेश के सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखा गया। जनकल्याणकारी फैसलों व योजनाओं से सभी वर्ग खुशहाल था। लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से जनता की खुशहाली छीन गई है। भाजपा सरकार में सिर्फ भाजपाईयों का भला हो रहा है। जनता की उम्मीदोंं पर साय सरकार पानी फेर रही है। मात्र 6 महीने के ही कार्यकाल में साय सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। प्रदेश विकास में पिछड़ता जा रहा है। और अपराधों व बदहाल कानून व्यवस्था के मामले में तेजी से ग्राफ बढ़ता जा रहा है। विपिन साहू ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में मिली हाल के पश्चात कार्यकर्ता हतोत्साहित नहीं है। आगामी चुनावो में नई ऊर्जा के साथ कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेंगी। पिछले चुनाव में जो कमी रह गई थी उसे दूर करते हुए आगामी चुनाव में ज्यादा मेहनत करते हुए जनता के विश्वास से चुनाव जीतेंगे। उल्लेखनी है कि भूपेश सकार ने विपिन साहू को दुग्ध महासंघ अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्हें जब जिम्मेंदारी दी गई थी तब संघ घाटे में चल रहा था तब श्री साहू ने बेहतर व सराहनीय कार्य करते हुए संघ को घाटे से उबारकर लाभ अर्जित कराया। पशुपालक किसानों की आय बढ़ाने दुध के दाम बढ़ाए। संघ के देवभोग के उत्पादों की डिमांड बढ़ाने प्रयास किये गये जिसका बेहतर फल मिला। इसके साथ ही व कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने न सिर्फ धमतरी जिल में बल्कि प्रदेश भर में सक्रिय रहे।
दुर्घटनाओं में कमी लाने नियमो का पालन व जागरुकता है जरुरी
चर्चा के दौरान लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं व मौतो का दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू ने दुख जताया। उन्होने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी लाने में सिर्फ शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, प्रत्येक नागरिकों को यातायात नियमों का पालन कर जागरुकता का परिचय देना होगा। सामुहिक प्रयास से ही यातायात सुगम व सुरक्षित हो सकता है। उन्होने प्रशासन से अपील की है कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाने हर संभव प्रयास करें।