विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल की योजना बैठक संपन्न,राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान करवाने का लिया संकल्प
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा महाराणा प्रताप गार्डन विवेकानंद नगर में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप तथा समाज सेवी मोहन साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी जिले में सक्रियता के साथ हिंदू समाज के लिए लगातार कार्य कर रहा है, धर्म रक्षा संस्कृति रक्षा के साथ राष्ट्र सेवा और राष्ट्रभक्ति संगठन का मुख्य ध्येय रहा है।पूरे जिले में विश्व हिंदू परिषद की सक्रिय गतिविधि लगातार जारी है। होली महापर्व पर चारो प्रखंडों के पदाधिकारियो की उपस्तिथि में जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की गतिविधि के बारे में चर्चा किया गया। बैठक की शुरवात जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने ब्रम्हनाद और विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम के साथ करवाया। प्रांतीय अधिवेशन में जारी किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी तथा आने वाले चुनाव में देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने हेतु शत प्रतिशत मतदान करने की योजना बनाई गई । जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने संगठन विस्तार के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा कार्यविधि निर्धारित किया ।
मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप ने अपनें धार्मिक ग्रंथो के पाठ करने और भारतीय संस्कृति और संस्कार को जीवन में उतारने के जरूरत और महत्व को समझाया , समाज सेवी मोहन साहू जी ग्रामीण क्षेत्रों मे संगठन की सुदृढ़ता और परस्पर जुड़ाव के संबंध में अपनें अनुभव साझा कर हिंदू एकता के लिए प्रेरित किया , जिलाकार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर ने समाज के सभी वर्ग के लोगो के हित के बारे में संगठन का क्या कार्य होना चाहिए इस बारे में अपनें विचार साझा किया। जिलामंत्री रामचंद देवांगन के द्वारा संगठन जानकारी मांगे जाने पर चारो प्रखण्ड, धमतरी कुरूद नगरी मगरलोड के प्रखण्ड मंत्री ने क्रमश अपनें अपनें प्रखण्ड क्षेत्र में चल रही संगठन गतिविधी और सक्रिय भूमिका की विस्तृत जानकारी दी।। जिलामंत्री के निर्देशानुसार संगठन को मजबूत बनाने एवम् सभी मतदाताओं को देश हित और धर्म हित में शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु कार्य करने का प्रखण्ड पदाधिकारियों ने संकल्प लिया।। और बैठक की सम्पत्ति की घोषणा किया गया।
बैठक की समाप्ति उपरांत प्रखण्डो से आए पदाधिकारियों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम किया गया सभी कार्यकर्ता एवम् पदाधिकारी ने आपस में एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी तथा सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय को पुरा करने का संकल्प लिया।।
बैठक में मुख्य अतिथि श्री आनंद स्वरूप जी, मार्गदर्शक के रुप मे समाजसेवी मोहन साहू, जिलाध्यक्ष विहिप संदीप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर जिला मंत्री विहिप रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, ज़िला सह संयोजक प्रिन्स जैन, जिला प्रचार प्रमुख योगेन्द्र साहू, प्रखण्ड मंत्री धमतरी दिलीप साहू, प्रखण्ड मंत्री कुरूद दीपक सोनी , प्रखण्ड मंत्री मगरलोड रवि साहू, प्रखण्ड अध्यक्ष मगरलोड सनत साहू , प्रखण्ड संयोजक सेवक राम, गुहान दास मानिकपुरी, सत्संग प्रमुख इन्द्र कुमार निखिल, गौरक्षा प्रमुख गणेश राम सिन्हा, खण्ड अध्यक्ष परसुली, नेमचंद साहू, नगर अध्यक्ष कैलाश बकतानी , नगर कार्याध्यक्ष पीयूष पारख नगर संयोजक चित्रेश साहू, पदमन लाल साहू, फागुराम जी कृष्णकांत साहू, दालेश्वर साहू, टोकेश साहू, लोगेंद्र ध्रुवंशी, खण्ड संयोजक तुषार कुमार,
पुनेश सार्वा के साथ कार्यकर्ता शामिल रहें।