Uncategorized
रैली निकालकर दिलाई गई मतदान की शपथ
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा कुरूद और धमतरी तथा लोकसभा क्षेत्र कांकेर के विधानसभा सिहावा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली, नारा, स्लोगन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धमतरी में मतदान की शपथ दिलाई गई। वहीं ग्राम पंचायत बिरेतरा, तिर्रा और कन्या महाविद्यालय में रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने प्रोत्साहित किया गया।