Uncategorized

महाराणा प्रताप कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में हो रहा है क्रिकेट प्रतियोगिता

शहर के एकलव्य खेल परिसर( गारमेंट स्कूल) में स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर की स्मृति में धमतरी क्रिकेट महोत्सव (MPL CUP) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ,इस प्रतियोगिता की खास बात है कि यह प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर हो रही हैं जिसमे धमतरी विधानसभा अंतर्गत 168 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 12 टीम ओनर द्वारा आक्सन के माध्यम से अपनी अपनी टीम का चयन किया गया हैं।प्रत्येक मैच में ओडिसा से आये एम्पायर पयोज कश्यपव कोंडागांव से आये दीवान सर द्वारा इंग्लिश कमेंट्री का लुफ्त धमतरी की जनता उठाएगी।इस टूर्नामेंट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान वाली टीम को व टीम व स्पॉन्सर्स को अलग-अलग प्राइस दिया जाएगा।जिसका भव्य शुभारंभ 22 दिसम्बर दिन शुक्रवार को हुआ जिसके मुख्य अतिथि धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ,राजपूत क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी ठाकुर,राजेश ठाकुर ,आलोक जाधव,आकाश गोलछा,सलज अग्रवाल,दीपक सोनकर,मोहन साहू,रेखा ठाकुर,मीना ठाकुर, माधवी ठाकुर,रागनी ठाकुर सहीत उपस्थित लोगों के द्वारा भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर ग्राउंड में रिबन काटकर व दोनो टीमो के मध्य टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता के प्रथम दिन में 3 मैच हुए जिसमें पहला मैच वन प्लस इलेवन वर्सेस नाट आउट एलेवन के मध्य हुआ जिसमें वन प्लस इलेवन ने रोमांचक मैच में नाट आउट एलेवन को 12 रनों से शिकस्त दी , टीम के खिलाड़ी कृष्णा बेहरा को उनके शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रतियोगिता का दूसरा मैच एच.एस. आर वर्सेस सुपर किंग के मध्य हुआ जहा एच. एस आर ने 30 रन से एकतरफा मुकाबला जीता जिस मैच में मोहम्मद रजा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया ,वही तीसरा मैच आर डी इलेवन और के एन सी के मध्य खेला गया जिसमें के एन सी की टीम 4 विकेट से विजयी रही जिस मैच ने रिंकू को 4 विकेट झटकने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।प्रतियोगिता में मुख्य रूप से कोंडागांव आए आये दीवान सर के साथ साथ पुष्पेंद्र हिरवानी व कोमल सार्वा ने कमेंट्री का भार सम्हाला, मुख्य मैनेजमेंट महाराणा प्रताप रेसीडेंसी के प्रोफाइटर दीपक ठाकुर,आयोजन समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल,उपाध्यक्ष नकुल शर्मा,प्रवीण साहू,शुभम साहू,रिंकू रजक,आशुतोष खरे,कुनाल यादव,महावीर प्रजापति,जयेश सार्वा,टकेश्वर साहू,विक्की ध्रुवंशी,वेदप्रकाश, मनोहर बंजारे ,करन खंडागले सहित हजारों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!