Uncategorized
मतदाताओं को जागरूक करने मनाया गया स्वीप होली
धमतरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जिले में होली के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही आमलोगों को मताधिकार की जानकारी दी गई। इसके अलावा सभी से लोकसभा चुनावी महापर्व में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी श्रीमती चित्ररेखा यादव सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।