औरा बीट क्वाईन व क्रिप्टोकरेंसी में फायदा दिलाने का झांसा देकर लाखो इन्वेस्ट करा कर की ठगी,गिरप्तार
आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 420, 34 भादवि.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
प्रार्थी भूपेश चौधरी को आरोपी निर्मल सार्वा एवं मेहताब आलम दोनों व्दारा 22 अक्टूबर 2021 को सिमोन होटल धमतरी में औरा बीटक्वाईन नामक कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर इन्वेस्ट करने पर ज्यादा फायदा दिलाने का झुठा आश्वासन एवं प्रलोभन देकर फोन पे, गुगल पे के माध्यम से निर्मल सार्वा आकाशगंगा कालोनी धमतरी के मोबाईल नंबर में 10,07,000 तथा मेहताब आलम के मोबाईल नंबर में 8,20,000 रूपये ट्रांसफर करने कहने पर भूपेश चौधरी अपने स्टेट बैंक के खाता क्र. के माध्यम से दोनो को करीबन दो वर्षों तक कुल रकम 18,27,000रुपये दिया है एंव प्रार्थी के अन्य परिचित लोगों भुपेन्द्र साहू, श्याम वरयानी, को भी औरा बीट क्वाईन कंपनी अधिक लाभ मिलेगा कह कर झांसा देकर उन लोगो से बड़ी मात्रा में रकम जमा कराया एवं उक्त रकम आज दिनांक तक पीडितो को प्राप्त नही हुआ है एवं आरोपी व्दारा पैसा वापस करने के संबंध में कोई सहयोग नही किया जा रहा है आवेदक के आवेदन पर आरोपी निर्मल सार्वा औरा बीटक्वाईन कंपनी छत्तीसगढ़ हेड तथा मेहताब आलम ओरा बीटक्वाईन कंपनी हेड द्वारा जानबुझकर आवेदक को कपट पूर्वक एवं बेईमानी से क्रिप्टोकरेंसी में राशि जमा करवाने प्रलोभन देकर उत्प्रेरित करते हुए आर्थिक, मानसिक एवं ख्याति की हानि पहुंचाने पर आरोपी निर्मल सार्वा के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 420, 34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं पीड़ितों, गवाहों का कथन लिया गया एवं प्रार्थी एवं अन्य पीड़ित लोगों से आरोपीगणो के मोबाईल एवं खातो में किये गये ट्रांजेक्सन का बैंक स्टेटमेंट को जप्त किया गया है मामले में आरोपी का पता साजी कर आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है जो आरोपी निर्मल सार्वा के द्वारा अपने खातो एवं औरा बीटक्वाईन कंपनी बी.टी.बी कंपनी का दस्तावेज पंजीयन प्रमाण पत्र आदि के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।आरोपी निर्मल सार्वा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में डीएसपी. सुश्री नेहा पवार,थाना प्रभारी कोतवाली निरी.राजेश मरई,उनि.लक्ष्मी कांत शुक्ला,थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल,कोतवाली से सउनि.महेंद्र साहू, प्रआर.देवेंद्र गजेन्द्र,आर.डायमंड यादव,भूनेश्वर त्रिपाठी,चंदर जमदार,महेंद्र कोसरिया का योगदान रहा।