मोदी सरकार की योजनाओ से लोगों का जीवन आसान हो रहा है-उमेश साहू
जवरगांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए महासमुंद लोकसभा सांसद प्रतिनिधि
धमतरी विकसित भारत संकल्प यात्रा जो 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के दिन से प्रारंभ हुई है। धमतरी जिले में ग्राम बिंद्रा नवागांव से यह यात्रा प्रारंभ हुई। इसी क्रम में ग्राम जवरगांव में इस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ,महामंत्री मोनिका देवांगन, मीडिया प्रभारी संगीता जगताप ,धर्मराज सिन्हा, उमेंद्र सिन्हा,कार्यक्रम प्रभारी अशोक सिन्हा, सरपंच, पंच ,भोलाराम साहू के अलावे ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से जो लोग लाभान्वित हुए हैं वह लोग अपना अनुभव ग्राम वासियों के साथ साझा करते हुए उन्हें भी योजना से जुड़ने हेतु प्रोत्साहन दे रहे थे जिनको योजनाओं का लाभ लेना था वह भी वहां उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर के फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी कर रहे थे।सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भी गांव में केंद्र सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी नहीं है जबकि केंद्र सरकार के पास पेट में पल रहे बच्चे से लेकर के चंद्रमा तक पहुंचने की योजना है। केंद्र सरकार की योजनाएं खास करके क्षेत्र में निवास रत अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के साथ सामान्य वर्ग के परिवारों के लिए बहुत ही लाभकारी है। जब से इन योजनाओं की दस्तक लोगों के बीच हुई है लोगों का जीवन आसान हो गया है। लोग आगे बढ़ने की सपने देखने लगे हैं मजदूर भी एक पक्का मकान का सोचने लगा है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी बड़े बनने का सपना देखने लगे है। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका लाभ लेने की बात उमेश साहू ने सभी लोगों से किया और इन तमाम प्रकार के योजनाओं में हितग्राही को अड़चन आने पर अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वह समतुल्य व्यवहार करते हुए हितग्राहियों की मदद करने की बात कही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि ऐसे अमृत समान योजनाओं को लाकर के आम जनमानस के जीवन को सुलभ बनाने का कार्य उन्होंने किया है।