शाला प्रवेश उत्सव में विधायक ने नव प्रवेशी बच्चों को खिलाई मिठाई, तिलक लगाकर किया स्वागत
शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है :- ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू ने नए शिक्षा और शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मुंह मीठा कराया और पुष्प माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को पाठ्य-पुस्तक, कॉपी और गणवेश वितरण भी किया। विधायक ओंकार साहू, कलेक्टर नम्रता गांधी धमतरी विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंडेल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव समारोह में शामिल हुए, जहां पर्यावरण के संरक्षण हेतु विद्यालय परीक्षा में वृक्षारोपण किया गया। विधायक ओंकार साहू ने उद्बोधन में बच्चों को शाला प्रवेश की शुभकामनाएं दी और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा हमारे जीवन स्तर को सुधारती है और शिक्षा से ही हमारी पहचान बनती है। हम शिक्षा पाकर अपना और देश का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए। अपने शरीर की स्वच्छता के लिए हमें ध्यान देना होगा और स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन की उत्पत्ति होती है। आगे कहा कि पूर्व में हमारी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में शिक्षा का स्तर एक समान हुआ है। सुकमा से जशपुर तक बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छे शाला भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। आज निजी स्कूलों की तरह बालवाड़ी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। इनमें पर्याप्त संसाधन दिए गए है और वे निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उनसे आगे भी बढ़ते जा रहे हैं। भूपेश सरकार के प्रयासों से आज स्थिति यह है कि पहले आम जनता से बड़े-बड़े निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने का प्रयास करते थे, अब स्थिति बदली हैं पालक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए सिफारिशें लगाते रहे हैं। मगर कांग्रेस सरकार के समय मे इन स्कूलों में प्रवेश नियमानुसार पूरी पारदर्शिता होता था ताकि सभी को शिक्षा का समान अवसर मिल सके. यही कारण है कि इस वर्ष बड़ी संख्या मे आत्मानंद स्कूल के छात्र छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है। इस दौरान शिक्षक गण छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।