Uncategorized
कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पार्षद ने की रुद्रेश्वर महादेव की पूजा
भगवान भोले भंडारी की भक्ति खोलती है समृद्धि का द्वार -:प्राची सोनी
धमतरी। सावन के चौथे सोमवार को रुद्रेश्वर महादेव घाट रुद्री में भगवान भोले भंडारी के भक्त जनों का सैलाब पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ा जिसमें विशेष रूप से अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए पार्षद प्राची सोनी सम्मिलित होते हुए सभी को सावन माह के भक्ति में सराबोर होकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की प्रार्थना की। पार्षद प्राची सोनी महानदी की महाआरती में भी शामिल हुई। बोल बम कांवरिया संघ को क्षेत्र के इस धार्मिक आयोजन के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि सावन में महादेव का सानिध्य हम सबको पूरे क्षेत्र में भक्ति में सराबोर कर आपसी प्रेम एकता भाईचारे के बंधन में बांधती है इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए आने वाली पीढ़ी को भक्ति की डोर में बांधकर रखना हम सब का नैतिक धर्म है जिसके लिए सभी आगे आकर अपने कर्तव्य का पालन करें।