Uncategorized
कल्याणक महोत्सव पर जैन समाज ने निकाली बरघोड़ा शोभायात्रा
पंच कल्याणक पूजा, प्रभु भक्ति एवं रात्रि में महाआरती उपरांत महोत्सव का होगा समापन
धमतरी। जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक एवं दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत जिनशासन स्थापना दिवस पर ध्वजा रोहण, पक्षाल पूजा के बाद बरघोड़ा निकाली गई।
शोभायात्रा के दौरान समाज के युवाओं द्वारा भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। दोपहर आदिश्वर जिनालय में पंच कल्याणक पूजा, प्रभु भक्ति एवं रात्रि में महाआरती उपरांत महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव को लेकर जैन समाज में धर्म का माहौल है।
बरघोड़ा शोभायात्रा व धार्मिक आयोजनों में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हो रहे है।