शहर में प्रमुख मार्गो व स्थानों पर लगे कैमरो का हो रहा मेंटेनेंस
37 कैमरे किये गये है चिन्हाकिंत, 17 हो चुके है चालू शेष का भी जल्द होगा मेंटेनेंस
बेहतर पुलिसिंग व शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्राथमिकता – एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
आटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉजिनेशन कैमरे
धमतरी। चर्चा करते हुए एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए सभी क्षेत्रो मे लगातार कार्य किये जा रहे है। सभी थाना, चौकी व अनुभाग अधिकारियों को निर्देशित कर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए कहा गया है जिसके परिणामस्वरुप सफलता मिल रही है। जिले में बेहतर पुलिसिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए विशेष नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। संवेदनशील मतदान केन्द्रो में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, फोर्स मतदान दलों के आवागमन की बेहतर व्यवस्था आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। चुनाव के लिए अतिरिक्त बल की मांग भी की गई है। चर्चा के दौरान एसपी श्री वाष्र्णेय ने बताया कि शहर के 37 कैमरो को चिन्हाकिंत किया गया जिन्हें चालू कराने हेतु मेंटनेंस कार्य जारी है। जिसके तहत अब तक 17 कैमरे चालू हो चुके है। शेष 21 कैमरो को भी जल्द ही चालू कराया जाएगा। कैमरे से पुलिसिंग व अपराधों के रोकथाम में काफी मद्द मिलती है। इन कैमरो को सुधारने के पश्चात शहर के भीतर वार्डो में लगे घरो व दुकानों के कैमरो का आडिट कराया जाएगा इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रत्येक वार्डो का अलग आडिट कराया जाएगा। आडिट व कैमरो की सुधार के लिए वार्ड पार्षदों व व्यापारियों की मद्द भी ली जाएगी। एसपी ने बताया कि आडिट के दौरान कैमरे के बैकअप टाईम, नाईट विजन, कैमरे की दिशा, कैमरे के सामने कोई वस्तु व सामान न हो जिससे दृष्टता न हो पाये, रात में कैमरे चालू है या नहीं सहित अन्य बिन्दुओं पर पड़ताल की जाएगी। चूंकि आचार संहिता जारी है जल्द ही चुनाव होने वाले है ऐसे में चुनाव के पश्चात इस कार्ययोजना को अलम पर लाया जा सकता है। आटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉजिनेशन (एएनपीआर) कैमरे लगाने की प्रयास किया जाएगा। इससे वास्तविक समय में वाहनों की नम्बर प्लेटे को पहचान कर डिटेल जानकारी निकाल जा सकती है। इससे अपराधियों की धरपकड़ में काफी मदद् मिलती है।
बायपास से हुआ ट्रैफिक का दबाव कम, दुर्घटनाओ में आई कमी
एसपी श्री वाष्र्णेय ने कहा कि पहले से गुजरे नेशनल हाईवे से सभी छोटी-बड़ी वाहने होकर गुजरती थी, जिससे शहर के भीतर यातायात का दबाव काफी ज्यादा था लेकिन बायपास शुरु होने से शहर के मुख्य मार्ग में यातायात का दबाव काफी कम हुआ इससे आवागमन सुगम व सुरक्षित हुआ है। बता दे कि बायपास में लाईन शिफ्टिंग व शहर के भीतर सड़क निर्माण कार्य एक साथ होने से पुराने नेशनल हाईवे मार्ग पर यातायात का दबाव काफी ज्यादा था। इस दौरान एसपी के निर्देश पर पुलिस ने व्यवस्था बनाने काफी मेहनत की थी।
यातायात जवानों के लिए छांव व पानी की होगी व्यवस्था
एसपी श्री वाष्र्णेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में यातायात जवानो को बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने खुले आसपास के नीचे ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में उनकी सेहत न बिगड़े इसलिए शहर के सभी यातायात सिग्नल वाले स्थानों पर पूर्व में बने अमृत छांव की मरम्मत कराई जाएगी। ताकि यातायात जवान छांव में रहकर भी दायित्वों का निर्वहन कर सकें। ड्यूटी के दौरान जवानों में डिहाईड्रेशन न हो इसलिए पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी।