45 दम्पतियों का सामूहिक विवाह संस्कार दिवस मनाया गया
गोकुलपुर रुद्री इकाई में पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
गायत्री परिवार गोकुलपुर रुद्री इकाई में आयोजित पांच दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन विभिन्न संस्कार कराया गया था। जिसके अंतर्गत गायत्री पब्लिक स्कूल के 48 बच्चों कि विद्यारंभ संस्कार , मुण्डन 10 ,अन्न प्राशन 3 एवं नाम करण 3 । इसी क्रम में 45 दम्पति यों का सामुहिक विवाह दिवस संस्कार संपन्न कराया गया।
कथा वाचक परमानंद महाराज ने कहा कि आज पति पत्नी के मधुर संबंधो में कमी आ रही है। ऐसे समय में विवाह दिवस संस्कार के माध्यम से उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम, स्नेह और खुशियां लाने का प्रयास किया जाता है। एक दूसरे के प्रति विश्वास, और मधुर संबंधो को और बढ़ाया जाता है। कुछ प्रमुख दम्पति जिनका विवाह दिवस संस्कार मनाया गया उनमें माखन लाल साहू एवं श्रीमती सुभाषिनी साहू, दिग्विजय रुबी साहू, दिलीप नाग श्रीमती डामिन नाग, राजकुमार यशोदा साहू, डॉ अनिल गजपाल त्रिवेणी गजपाल,मैनसिंग ममता हिरवानी, राजकुमार अलका तारम, लालाराम दुर्गा मगेन्द,बी आर साहू डामिन, पारसमणी जाम बाई साहू,, डॉ जुगेश्वर ललिता साहू , कलीराम शुभिया साहू,खूब लाल लता हिरवानी, किशोर स्नेह वाही,अंकालू समारी बाई, पुरुषोत्तम बसंती निरमलकर,दुखीराम मुन्नी बाई, कृष्णा सेवती साहू, योगेश प्रीतम यदु, भूषण मीना देवांगन, भूपेन्द्र कुमार सुमन,पी आर जाधव रितु जाधव,गणेशु राम इन्द्राणी, सहित अन्य दम्पति शामिल हुए।