Uncategorized
महिला समाज द्वारा रंग पंचमी पर शालीनता पूर्वक मनाया गया होली मिलन समारोह
धमतरी । फागुन मास के आगमन के स्वागत में होली के शुभ अवसर पर रंग पंचमी के दिन महिला समाज संस्था द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया ेप्रेम और समभाव के इस त्यौंहार को फूलों और रंगों से बहुत ही शालीनता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा हास्य व्यंग्य की कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए गए। होली मिलन कार्यक्रम में आकर्षक और मनोरंजक खेल खिलाए गए । सदस्यों द्वारा लाये गए स्वादिस्ट पकवानों का आनंद उठाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सुषमा नंदा, सचिव हेमलता हिशीकर, नीलू नंदा, राजुला शाह, कंचन लूंकड़, चंचल लूंकड़, प्रभा रावत, संतोष मिन्नी, नलिनी सोनी, स्वाती बल्लाल, ज्योति लूनिया, शकुन्तला साहू, कनक शाह, मोना शाह, गायत्री साहू, प्रिया आठवानी,मीनल गोलछा और कर्मचारी सदस्य उपस्थित थे।