Uncategorized
सुशासन दिवस पर अधिकारी, कर्मचारियों सहित जिलेवासियों ने ली शपथ
धमतरी । भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आज प्रदेश सहित जिले में भी सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, अधिकारी, कर्मचारियों सहित जिलेवासियों ने शपथ ली।
शपथ में कहा गया है कि हम सत्यनिष्ठा से शपथ लेते हैं कि हम प्रदेश मे सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।