रेलवे प्रभावित बहुमंजिला पीएम आवास में हुए शिफ्ट, बिजली समस्या का समाधान करने जुटे हाशमी
विधुत विभाग के शहर यंत्री से मुलाकात कर बिजली कनेक्शन व लाइटिंग की रखी मांग
धमतरी – झुग्गी झोपड़ी स्टेशनपारा बस्ती में रहने वाले लोग रेलवे की कार्यवाही से घर से बेघर हो गए थे।पार्षद चोवाराम वर्मा एवं नवागांव वार्ड के पार्षद और झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी का लगातार प्रयास और महापौर के निर्देश पर रेलवे प्रभावितों ने दानीटोला स्कूल के पीछे महिमासागर वार्ड में नगर निगम द्वारा बनाए गए अधूरे बहुमंजिला आवास में शरण ली। पीएम आवास में शिफ्ट होने से इनके सामने रहने की जो सबसे बड़ी समस्या थी उसमें राहत मिला।अब बिजली कनेक्शन लेने में परेशानी समेत कुछ अन्य दिक्कतें आ रही, जिसका हल निकालकर लोगो को राहत पहुंचाने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी जुट गए है। दरअसल बहुमंजिला पीएम आवास के कुछ फ्लैट में बिजली कनेक्शन नहीं लगा है, जिसके कारण रात में अंधेरा और सुबह एवं दोपहर उमस भरी गर्मी में रेलवे प्रभावितो को बहुत तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी पीड़ा को अवैश हाशमी को बताया तो उन्होंने विद्युत विभाग के शहर यंत्री कार्यालय में झुग्गी झोपड़ी वालो के साथ पहुंचकर शहरी सहायक अभियंता श्री सिन्हा से मुलाकात की और झुग्गी झोपड़ी वालो की वास्तुस्तिथि से अवगत कराया। साथ ही महापौर विजय देवांगन से भी दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया, जिस पर प्रभावितों की समस्या हल करने का तसल्ली भरा आश्वासन मिला। झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती वाले लोगो ने राहत महसूस की है।हाशमी के साथ मुकेश चौबे नीतू साहू,सलीम,कुंती बाई, डोली,सईदा बेगम,प्रेमबती,सुलताना,रानी, कमली बाई आदि झुग्गी झोपड़ी बस्ती वाले उपस्थित थे।