सिवनीखुर्द में आयोजित रामसत्ता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए युवा नेता आनंद पवार
धमतरी। श्रावण मास में शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव के अलग-अलग मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपनी श्रद्धा एवं आस्था प्रगट कर रहे है। इसी तारतम्य में ग्राम सिवनीखुर्द के युवाओं ने अपने गांव से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित गोबरहिन महादेव मंदिर तक पैदल जाकर भगवान शिव को जल अर्पित किया। ग्रामसिवनी खुर्द के युवा लगातार बीते 3-4 सालों से सावन महिने में अपने गांव से गोबरहिन महादेव तक कि पैदल यात्रा कर रहे है, इस यात्रा की शुरुआत में उनका दल केवल 7 लोगों का था,लेकिन उनकी आस्था और विश्वास को देखते हुए अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिली और अब इनकी संख्या बढ़कर लगभग 25 हो गई है,अपनी इस यात्रा के पुण्य में अपने ग्रामवासियों को सम्मिलित करने इन युवाओं ने रामसत्ता का आयोजन किया,जिसमें युवा नेता आनंद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया उनके साथ जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान और तुषार जैस भी इस कार्यक्रम में पहुँचे। युवा नेता आनंद पवार ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वैसे तो ईश्वर सर्वव्यापी है लेकिन हमको जहां उनका दर्शन हो जाता है हमारा मन उनके उसी रूप में रम जाता है, ईश्वर को जानने के लिए जो यात्राएं की जाती है उसका लक्ष्य ईश्वर की प्राप्ति तो होता ही है,लेकिन आप यह अनुभव करेंगे कि उस पूरी यात्रा में ईश्वर अलग अलग रूपों में आपका सहयोगी बनकर आपके साथ यात्रा करता है। इस दौरान भोजराम तारक, कुमार पटेल,विकास प्रजापति, हिमालय प्रजापति, राहुल पटेल,लक्ष्मण तारक,चिंतु पटेल,टीकम पटेल,राकेश प्रजापति,वाकेश प्रजापति,मनीष प्रजापति,पप्पू पटेल,कुलेश्वर निषाद,धनेन्द्र तारक,राहुल साहू,मोनू तारक,टोमेन्द्र तारक, टिकेंद्र साहू,भावेंद्र पटेल, जीवधन पटेल,सोमन पटेल,योगेंद्र साहू,हिमांशु पटेल,लोकेश प्रजापति,नंद कुमार प्रजापति सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।