Uncategorized

जिपं सदस्य द्वारा स्वयं पर केरोसिन डालना निंदनीय व नाटकीय है – लक्ष्मीकांता हेमंत साहू

मूलचंद सिन्हा

कुरुद। जिला पंचायत धमतरी सभाकक्ष में जिपं सदस्य खूबलाल ध्रुव द्वारा अपने ऊपर केरोसिन डालने की घटना के संबंध में श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय व नाटकीय है। लोकतंत्र में विचारो की स्वतंत्रता और मर्यादा है। चूंकि आप खुद एक जनप्रतिनिधि है और आप लोकतंत्र की वोट की ताकत जनता की बदौलत जिला पंचायत सदस्य बने है। हमारा यह देश अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश है। जिसमे हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। अपनी बात रखने का कई और तरीके है। लिखित में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी बात रख सकते है। आप के द्वारा की गई घटना बचकाना, अपराधिक व घोर निदंनीय है। आगे श्रीमति साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के वक्तव्य पर की 15 वे वित्त आयोग की राशि केंद्र सरकार की राशि है। जिसे कांग्रेस के लोग माई मौसी कर रहे है। मैं रमन सिंह को याद दिलाना चाहूंगी कि आप पंद्रह वर्ष सरकार में रहे आपकी सरकार व जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधियो के साथ कितना सौतेला व्यवहार किया ये किसी से छुपा नहीं है। आज भूपेश बघेल पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार के सजग प्रहरी है कि 15 वे वित्त आयोग की राशि को पूरे के पूरे जिला पंचायत जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों में 100 प्रतिशत राशि को भेज त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को विकास के लिए मजबूत आधार दिया है। जिसकी जितनी प्रसंशा की जाए वह कम है। मैं खुद पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रही हूं। प्रदेश व जिला पंचायत धमतरी में भाजपा की सरकार थी तब जिला पंचायत सदस्य को सिर्फ पांच लाख की राशि मिलती थी। वह आज कांग्रेस नित भूपेश बघेल की सरकार में एक जिला पचायत सदस्य को वित्त आयोग व विकास निधि मिलाकर सालाना 40 से 45 लाख की राशि मिल रही है। जो की जमीन में है व साक्षात प्रमाण है। इसलिए अपना चेहरा पहले आईने में देख ले फिर आरोप लगाए क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोला करती। भाजपा अपने जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का एक सलीखा सिखाए यही बेहतर होगा।
————————

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!