भारत की विभाजन विभीषिका पर भाजपा ने निकाली मशाल रैली
विभाजन के समय लाखो भारतीयों पर हुआ असहनीय अत्याचार - कविंद्र जैन
अपने परिवार घर सब छोडऩे को मजबूर हुए लाखो लोग – बीथिका विश्वास
धमतरी। 14 अगस्त 1947 भारत के इतिहास का वो काला दिन है, जिस दिन पाकिस्तान मे निवास कर रहे लाखों की संख्या मे हिंदू भाईयों का नरसंहार कर उनके शवों को बसों, ट्रकों और रेल गाडिय़ों मे ठूंस कर भारत भेजा गया और महिलाओं को जबरदस्ती बंधक बना कर उनके साथ हैवानियत का घिनौना खेल खेला गया । इस काले दिन को भारतीय जनता पार्टी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप मे देश भर मे मनाती है । इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी धमतरी ने भी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर नगर के घड़ी चौक से गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक तक मशाल रैली निकाली गई । मशाल रैली के पश्चात कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री ने कहा कि आज का दिवस भारत और भारत के वासी कभी नहीं भूल सकते है आज ही के दिन 1947 में भारत का दो हिस्सो मे विभाजन हुआ था और उस समय भारत से अलग होकर बने पाकिस्तान में लाखो भारतीयों पर असहनीय अत्याचार हुए साथ उनको उनके घरों से परिवार से अलग होना पड़ा ।
कार्यक्रम की संयोजिका बिथिका विश्वास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मानती है भरता के विभाजन के समय लाखो भारतीयों को अपना घर परिवार सब कुछ छोडऩा पड़ा लाखो लोग मारे गए नरसंहार हुए महिलाओं के अत्याचार हुए है आज तक कोई भी भारतीय उस भीषण नरसंहार को नहीं भुला है । कार्यक्रम में धमतरी निवासी घनश्याम दास लेडवानी विधामल सुन्दरानी का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी आंखों से विभाजन के दर्द को सहा एवं देखा है उस भयावह मंजर को याद कर लें भावुक हो गए। रैली में अरविंदर मुंडी, रोहिताश मिश्रा, हेमलता शर्मा राजेश गोलछा विनोद पांडे अभिषेक शर्मा विजय साहू हेमंत चंद्राकर कैलाश सोनकर,चंद्रकला पटेल, प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, अमन राव दिलीप पटेल, दीपेंद्र साहू, भूपेश शाह संतोष तेजवानी अमित अग्रवाल राकेश चंदवानी रोहिताश मिश्रा सुमिता पंजवानी सरिता यादव रितिका यादव हेमराज सोनी, राकेश साहू, देवेश अग्रवाल, वीरेंद्र साहू, पन्ना थवाईत, अनिता ध्रुव, गायत्री सोनी, प्राची सोनी, सुशीला तिवारी, ईश्वरी नेताम, दमयंती गजेंद्र, विजय मोटवानी, अमित अग्रवाल, खिलेश्वरी किरण अर्जुन घाटगे खूब लाल ध्रुव जागेश्वरी साहू धनेश्वरी साहू दीपक गजेंद्र अज्जू देश लहरे दमन सिन्हा महावीर सिन्हा बलराम गुप्ता गायत्री सोनी विकास शर्मा ईश्वरी पटवा शामिल रहे।