Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन पर प्रदेश व देश की जनता ने जताया विश्वास – नीलू शर्मा

जिला भाजपा संगठन प्रभारी ने कहा मतदाताओं के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम जिले के तीनों विधानसभाओं में भाजपा ने हासिल की ऐतिहासिक बढ़त

तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों की उम्मीदों पर उतरेंगे खरा
धमतरी । हाल ही मे हुए लोकसभा चुनाव में जिले व प्रदेश में भाजपा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस संबंध में जिला भाजपा संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने हाईवे चैनल से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रो में भाजपा ने ऐतिहासिक बढ़त बनाई जिसके चलते महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज किया। साथ ही कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कड़े मुकाबले में सिहावा विधानसभा में मिले बढ़ते के आधार पर भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने जीत दर्ज किया। जिले के मतदाताओं ने भाजपा के रीति-नीति को विश्वास दिखाते हुए बड़ा बहुमत दिया। श्री शर्मा ने जिले के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
चर्चा के दौरान नीलू शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान वे राजनांदगांव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के पक्ष में प्रचार-प्रसार में जुटे रहे। उनके जैसे हजारों कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की जिसके दम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भाजपा ने पराजित किया। ज्ञात हो कि जब से श्री शर्मा जिला भाजपा संगठन प्रभारी बने है तब से जिले में भाजपा के आयोजनो में लगातार शामिल होते रहे है। जब भाजपा विपक्ष में थी तब भी उनकी सक्रियता लगातार बनी रही। स्वयं सक्रिय रहकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने उनमें नई ऊर्जा का संचार करने कोई कसर नहीं छोड़ा।
जिला भाजपा संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने कहा कि लगातार तीसरी बार देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना है। यह भाजपा के सुशासन का परिणाम है। मुख्यमंत्री विष्णदेव साय व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास व जनकल्याणकारी कार्यो से देश की जनता प्रसन्न है। इसलिए न सिर्फ प्रदेश में 11 में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज किया। वहीं देश में भी एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षो के कार्यकाल में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिये जिससे भारत हर मोर्चे पर सशक्त हुआ है। केन्द्र सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मेक इन इंडिया, जनधन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सहित अनेक कल्याणकारी योजनाओं से देशवासियों को लाभ मोदी सरकार द्वारा पहुंचाया जा रहा है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटा कर मजबूत फैसला लिया गया। राम मंदिर व कांशी विश्वनाथ कॉरीडोर निर्माण कराया जा रहा है। नई ट्रेने चलाई जा रही है। रोजगार नये-नये अवसर प्रदान किये जा रहे है। भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इसी तरह तीसरे कार्यकाल में भी प्रधानमंत्री भारत को लगातार तरक्की की राह पर आगे ले जाऐंगे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!