बीट पुलिसिंग पर दिया जाएगा जोर, सभी बीटो में बनाया जाएगा व्हाट्सअप ग्रुप – एसपी आंजनेय वाष्र्णेय
गगंरेल, हटकेशर में पुलिस चौकी खोलने का प्रयास, बल मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई
एसपी के मार्गदर्शन में अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ में लगातार जुटी है जिला पुलिस
धमतरी। जब से एसपी आंजनेय वाष्र्णेय जिले में पदस्थ हुए है लगातार बेहतर पुलिसिंग पर जोर दे रहे है। महकमें में लगातार सुधार कर रहे है। इसी कड़ी में अपराधो के रोकथाम के उद्देश्य से बीट पुलिसिंग पर जो दिया जायेगा। चर्चा के दौरान एसपी श्री वाष्र्णेय ने बताया कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सभी बीटो पर पुलिस टीम को बेहतर तरीके से एक्टिव किया जायेगा। इसके लिए बीट स्तर पर बैठके कर प्रभारियों द्वारा बीट स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जायेगा ताकि आसपास होने वाले गतिविधियों व अपराधियों की सूचना पुलिस को तत्काल मिल सके। ताकि इस पर रोक लगाकर पुलिसिंग को बेहतर किया जा सकें। शहर में पुलिस सहायाता केन्द्र खोलने की मांग के संबंध में एसपी ने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र कागजो पर नहीं होता यह अपराधों की रोकथाम के लिए एक व्यवस्था होती है। वर्तमान में गंगरेल में बढ़ते टूरिज्म व पर्यटकों की संख्या को देखते हुए एवं हटकेशर में आसपास के अपराध की घटनाओं के मद्देनजर स्थाई पुलिस चौकी खोलने का प्रयास किया जायेगा। वर्तमान में बल की कमी के चलते यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। इस संबंद में मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं आमदी में थाना खोलना का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। थानों में लगातार घटती पुलिस बल की संख्या के संबंध में एसपी ने कहा कि बल की कमी है जैसे ही बल मिलेगा थानों में तैनाती बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में अपराधों के रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
सुधरे शहर के कैमरे, पुलिसिंग में मिल रही मद्द
चर्चा के दौरान एसपी श्री वाष्र्णेय ने बताया कि पूर्व में शहर के प्रमुख मार्गो चौक चौराहो पर कैमरे लगाए गए थे। जिनसे पुलिसिंग में मदद् मिलती रही है, लेकिन पिछले काफी समय से कैमरो में खराबी आ गई थी जिसे सुधरवाया गया है। सभी 37 कैमरे अब चालू है। कैमरे पुलिस के लिए हमेशा ही मद्दगार साबित होते है। कैमरे की मद्द से कई अपराधियों को पकडऩे में सफलता मिलती है। एसपी सामुदायिक पुलिसिंग व सहयोग से कैमरो को दायरा बढ़ाकर शहर को कैमरे की जद में लाने प्रयासरस है। इसके तहत वार्डो में बैठके ली जा रही है। पार्षदों से भी सहयोग लेकर कैमरे लगाने जगह का चिन्हाकंन किया जा रहा है।
बारिश में भी जारी रहेगा नक्सलियों के खिलाफ अभियान
धमतरी जिला नक्सल प्रभावित है। जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में नक्सली गतिविधियां होते रहती है। पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम तैनात है। मौसम के अनुसार ही नक्सली गतिविधियां व उनके खिलाफ आपरेशन बदलते रहते है। बारिश के मौसम में कई नक्सली अपनी गतिविधियों में कमी कर गांवो में सामान्य जीवन व्यतीत करते है। सर्चिंग अभियान भी नदी नालो में पानी का स्तर बढऩे के कारण प्रभावित रहता है। इसी संबंध में एसपी ने कहा कि बारिश के मौसम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सूचना के आधार पर पुलिस सर्चिंग व कार्रवाई करेगी।