सोसायटी प्रबंधक व आपरेटर हड़ताल पर : प्रभार देकर जिले के सभी 100 केन्द्रो में कराई जाएगी धान खरीदी
15 नवम्बर से शुरु होनी थी धान खरीदी, शनि, रविवार खरीदी सोसायटी बंद रहने से 17 नवम्बर सोमवार से शुरु होगी धान खरीदी
कल पूजा अर्चना कर सोसायटियो में खरीदी का किया जाएगा शुभारंंभ

धमतरी. प्रदेश भर में 15 नवम्बर से धान खरीदी की शुरुआत होनी है। चूंकि शनिवार व रविवार को खरीदी बंद रहती है इसलिए कल खरीदी नहीं होगी, लेकिन केन्द्रो में शुभारंभ व उद्घाटन प्रक्रिया जरुर पूरी होगी। इसके पश्चात 17 नवम्बर सोमवार से खरीदी शुरु होगी।
ज्ञात हो कि इस बार सहकारी समिति व प्रबंधक आपरेटरो द्वारा खरीदी के पूर्व अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किया जा रहा है। ऐसे में खरीदी प्रभावित न हो इसलिए शासन प्रशासन द्वारा खरीदी सुचारु रुप से करने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अस्थायी रुप से समिति प्रबंधक व आपरेटर के प्रभार सौंपे गए है। धान उपार्जन कार्य के प्रभावी संचालन हेतु जिले के 74 प्राथमिक कृषि साख सहकारी एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के अन्तर्गत संचालित 100 धान उपार्जन केन्द्र में वैकल्पिक कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। जिन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि इस बार भी जिले के 100 केन्द्रो में धान खरीदी होगी। इस वर्ष खरीदी हेतु 66.32 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है। समितियों में इलेक्ट्रानिक कांटा, बारदाना की प्रर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त पेयजल, छांव आदि की व्यवस्था भी कराई गई है। ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने के दौरान परेशानी न हो।
है शत-प्रतिशत बारदानों की उपलब्धता
बीते कुछ सालो में कई बार धान खरीदी के दौरान बारदानों की कमी होती रही है। लेकिन इस बार खरीदी के पूर्व ही शत- प्रतिशत बारदानों की उपलब्धता कर ली गई है। 16 हजार गठान नये बारदाने पहुंच चुके है। वहीं साढ़े 15 हजार गठान पुराने बारदाने की जरुरत है जिसके विपरीत 24 हजार गठान पुराने बारदाने की व्यवस्था है। ऐसे में इस बार खरीदी में बारदानों की किल्लत नहीं होगी।
नोडल अधिकारी के साथ धान उठाव की निगरानी के लिए तैनात किये जाएंगेें 250 कर्मचारी
जिला विपणन अधिकारी सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि सोसायटी प्रबंधको व आपरेटरो के हड़ताल से धान खरीदी प्रभावित न हो इसलिए वैकल्पिक तौर पर प्रबंधको व आपरेटरो का प्रभार अन्य विभाग के कर्मचारियों को सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त धान खरीदी हेतु नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है। वहीं खरीदी के साथ ही उठाव सुचारु रुप से हो इसलिए 250 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इससे सोसाटियों में जाम की नौबत नहीं आएगी।
