विवेकानंद वार्ड में भाजपा बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों की टीम गठित
धमतरी विधानसभा के शहर मंडल अंतर्गत आने वाले विवेकानंद वार्ड के बूथ क्रमांक 132 में बूथ अध्यक्ष सहित 15 पदाधिकारी एवं 15 कार्यकारिणी सदस्यों का लोकतांत्रिक ढंग से चयन किया गया.सर्वसम्मति से उमेश शाह को बूथ अध्यक्ष एवं नीरज श्रीवास्तव को बूथ सचिव चुना गया.चुनाव प्रभारी श्रीमती सुमिता पंजवानी एवं सहप्रभारी सुशीला तिवारी की उपस्थिति में गठित इस टीम में मनोज राठी को बीएलओ 2, विशाल रामरख्यानी को युवा प्रमुख, रुचि महाडिक, सतेंद्र शर्मा को व्हाट्सएप प्रमुख, मो. अहमद को मन की बात प्रमुख, अजय राठौड़ को स्वच्छता प्रमुख, रोहिताश मिश्रा को की-वोटर्स प्रमुख, अक्षत महाडीक को मोटर साइकिल प्रमुख, देवेश अग्रवाल को छः कार्यक्रम प्रमुख, विद्याधर दीवान को सामाजिक प्रमुख, सत्यम गंजीर को दीप कमल प्रमुख, सुशीला तिवारी को लाभार्थी प्रमुख, सन्नी अग्रवाल को पन्ना प्रमुख इसके अलावा जमुनाप्रसाद चक्रधारी, आकाश साधवानी, गुंजल सिन्हा, अनुज अग्रवाल, नीकमल सिन्हा, सतीश मुलवानी, आकाश बोधवानी, पुष्पा चतुर्वेदी, पद्मनी साहू, गूंज सोनी, सुमीत नागवानी, विराज शाह, राजेश, सालिक, लता सतनामी, खेमचंद सतनामी, कालीचरण, लक्ष्मीबाई चतुर्वेदी को सदस्य मनोनीत किया गया. चुनाव प्रभारी ने बूथ अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को सभी बिंदुओं पर जानकारी देकर बूथों में दी जाने वाले दायित्वो का निर्वहन करने की बात कही है.