महापौर की उपस्थिति में निगम क्षेत्र के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की हुई बैठक
क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का मिल रहा है अवसर-विजय देवांगन
धमतरी… राजीव युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा,उपाध्यक्ष जीव जंतु बोर्ड आलोक चंद्राकर, सोमेन चंद्राकर के निर्देशानुसार धमतरी नगर निगम क्षेत्र के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक धमतरी निगम कार्यालय के सभा कक्ष में महापौर विजय देवांगन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमें मुख्य रूप से जिला समन्वयक शुभम साहू एवं विधानसभा समन्वयक अंबर चंद्राकर ने क्लब के सफल संचालन को लेकर चर्चाएं की तथा 2 सितंबर को होने वाले राजीव युवा मितान क्लब सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।महापौर विजय देवांगन ने क्लब के सदस्यों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि राज्य के युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव युवा मितान क्लब की परिकल्पना की गई है। उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का अवसर मिल रहा। साथ राज्य की प्रगति में सामाजिक रूप से जिम्मेदार,जागरुक और सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने में सक्षम हो रहे।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर-पी सी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश पांडे,कमलेश सोनकर,अजय वर्मा,एल्डरमैन लखन पटेल एवं बड़ी संख्या में राजीव युवा मितान क्लब के पद अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।