नंदा परिवार ने विशेष बच्चों को क्ले आर्ट और ड्रॉइंग किट देकर क्रिएटिविटी के लिए किया प्रोत्साहित
धमतरी के डॉ.वरिंदर नंदा एवं श्रीमती अनू नंदा अपने पोते अभिराज के द्वितीय जन्मदिन के अवसर पर बेटे डॉ. उत्कर्ष और बहू डॉ. स्वीटी नंदा के साथ सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बच्चों से मिलने और खुशियां बांटने आए।प्रथमत: बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। अभिराज को मम्मी डॉ.स्वीटी के साथ कुर्सी में बिठाया और विशेष बच्चों ने जन्मदिन के गीतों पर नृत्य कर जन्मदिन की बधाई दी। नन्हा अभिराज विशेष बच्चों को डांस करते देख ताली बजाकर एंजॉय कर रहा था। अभिराज ने मम्मी के साथ केक काटकर सभी को खिलाया। नंदा परिवार की ओर से सभी बच्चों को क्ले आर्ट, ड्रॉइंग कॉपी, कलर पेंसिल के पैकेट का उपहार दिया श्रीमती अनु ने कहा कि सार्थक के बच्चों की चित्रकारी में रुचि देखकर उन्होंने उनके लिए कलरफुल उपहार लिया है। बच्चे पसंद की चीज पाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने उत्साह के साथ पहले की बनाई हुई अपनी ड्रॉइंग पेंटिंग भी अतिथियों को दिखाई।उसके बाद, नंदा परिवार ने बच्चों को बिठाकर स्नेहपूर्वक स्वल्पाहार कराया।डॉ. वरिंदर नंदा ने कहा कि,विशेष बच्चों में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होता है इसलिए वे जल्दी बीमार पड़ जाते है। संतुलित आहार, रेगुलर एक्सरसाइज, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण से इन्हें बहुत लाभ होगा। इस संदर्भ में डॉ. स्वीटी एवं डॉ. उत्कर्ष ने इन बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण करने आने की बात कही।बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अनु नंदा ने उन्हें कलात्मक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था को अनु एवंवसूनित नंदा ने सहयोग राशि भेट की। सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने नंदा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, सार्थक के विशेष बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने समाजसेवियों की सहायता बच्चों के प्रशिक्षण को संबल प्रदान करती है। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा ने किया। इस अवसर पर सौरभ नंदा, दिव्या नंदा, देवेंद्र चंद्रवंशी, अरुण सेन, डॉ पूर्वी, संगीता बंजारे, सरिता अग्रवाल, राजेंद्र नंदा, सुनीता नंदा, राज जैन, वर्षा खंडेलवाल सार्थक के प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि गुप्ता ,देविका दीवान, स्वीटी सोनी,सुनैना गोड़े व पालक उपस्थित थे।