दिगंबर जैन त्रिशला महिला मंडल ने सार्थक स्कूल को भेंट की अलमारी
मंगलाचरण, नवकार मंत्र का गायन कर की विशेष बच्चों के, अच्छे स्वास्थ्य और सुंदर जीवनशैली की कामना
धमतरी। दिगंबर समाज त्रिशला महिला मंडल धमतरी द्वारा स्वामी महावीर जयंती के उपलक्ष्य में मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल के विशेष छात्रों के आवश्यक दस्तावेजों को रखने के लिए अलमारी प्रदान किया।सर्वप्रथम बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी सदस्यों का स्वागत किया। उसके पश्चात ,सदस्यों ने मिलकर मंगला चरण, नवकार मंत्र का गायन किया और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुंदर जीवन शैली की कामना की। जिसको सुनकर सभी छात्र बहुत प्रसन्न हुए। इसके बाद कामना एवं रागिनी ने स्वास्तिक बनाकर, रिबन काटकर अलमारी की पूजा की । और स्कूल के प्रशिक्षकों ने आवश्यक दस्तावेजों को रखते हुए अलमारी का शुभारंभ किया। मंडल की सचिव कामना जैन ने हम होंगे कामयाब गीत गाकर बच्चों का भरपूर उत्साह और मनोबल बढ़ाया। कोषाध्यक्ष अल्का जैन एवं वरिष्ठ सदस्य रागिनी जैन ने बच्चों को सकुशलता की शुभकामनाएं दी। सार्थक की अध्यक्ष डॉ.सरिता दोशी ने कहा कि, दिगंबर जैन त्रिशला महिला मंडल ने उनके स्कूल के लिए बहुत उपयोगी उपहार दिया है। कार्यक्रम के पश्चात मंडल की रीना जैन, मोना जैन,संध्या जैन, चंचल जैन, और उपस्थित सभी सदस्यों और नन्ही गुडिय़ा मायरा ने मिलकर बच्चों को अपने हाथों से स्नेहपूर्वक जूस , फल,बिस्किट, चॉकलेट प्रदान किए। सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए,अंत में सहयोग के लिए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक गीतांजलि गुप्ता ,देविका दीवान, स्वीटी सोनी ,सुनैना गोड़े आदि उपस्थित थे।