कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी – शरद लोहाना
धमतरी । मतगणना के साथ ही चुनावी नतीजे साफ हो गए है। राजनीतिक दल के नेताओं ने हार और जीत के साथ ही जनादेश को स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने धमतरी और सिहावा विधानसभा सीट पर जीत के लिये प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के मतदाताओं को बधाई दी है। उन्होंने कुरूद के भी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जनादेश दिया है उसे वह स्वीकार करते है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने जा रहा है और धमतरी व सिहावा विधानसभा में कांग्रेस विधायक होने पर विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन के साथ सत्ता को लेकर चलेगी और धमतरी व सिहावा विधानसभा में भी बेहतर विकास करायेंगे। उन्होनें आगे कहा कि कुशल नीति के तहत कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, लेकिन जीत-हार हर लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। कांग्रेस जन समस्याओं को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखेगी।