Uncategorized
धमतरी-सिहावा में कांग्रेस की जीत, कुरुद में खिला कमल,ओंकार,अजय,अम्बिका जीते
धमतरी में मुकाबला रहा करीबी
धमतरी जिले के तीनो विस चुनाव का परिणाम आ गया है.धमतरी विस में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू को 87900 मत, भाजपा प्रत्याशी रंजना साहू को 85256 मत मिले इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू 2644 मतो से विजयी रहे.इसी प्रकार कुरुद विस से कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर को 86146 मत,भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर को 94192 मत मिले इस प्रकार अजय चंद्राकर ने 8046 मतों से जीत दर्ज की.वंही सिहावा विस में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका मरकाम को 84406 मत मिले, भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम को 71304 मत मिले इस प्रकार अम्बिका मरकाम 13102 मतों से विजयी हुई.