युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है-विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम
नगरी में आयोजित किया गया विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव
धमतरी 06 दिसम्बर 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगरी विकासखण्ड के पीएमश्री श्रृंगी ऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सिहावा श्रीमती अंबिका मरकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव का अर्थ युवाओं की प्रतिभाओं को उजागर करना है। युवाओं को केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि किसी न किसी कलाओं में पारंगत होना चाहिए, इसके लिए हमें स्वयं का मूल्यांकन करना चाहिए। साथ ही दूसरों की बातों को ध्यान न देते हुए स्वयं की निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि युवा अगर अपने देश के बारे में सोचना प्रारंभ कर दें, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक नृत्य एकल एवं सामूहिक, लोकगीत एकल एवं सामूहिक, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, विज्ञान प्रदर्शनी एकल एवं सामूहिक, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प इत्यादि 12 विधाओं से प्रतिभागियों का चयन किया गया। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपनी सहभागिता देंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।