Uncategorized
आज पहले दिन 2221 पंजीकृत किसानों से किया गया 8244.16 मीट्रिक टन धान उपार्जन
आगामी 18 नवम्बर को धान खरीदी के लिए जिले के 2564 पंजीकृत किसानों का जारी किया गया टोकन
धमतरी, 14 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आज से प्रदेश सहित जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। खाद्य अधिकारी श्री बी.के. कोर्राम ने बताया कि जिले के 100 धान उपार्जन केन्द्रों में से 97 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से दो हजार 221 पंजीकृत किसानों से कुल 8244.16 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे तक ऑफलाईन खरीदी केन्द्रों का डाटा अपलोड किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 18 नवम्बर को धान खरीदी के लिए 2564 किसानों का टोकन 11488.56 मीट्रिक टन धान खरीदी हेतु जारी किया गया है।