टीम नवरंग के साथ विधायक ओंकार साहू व महापौर विजय देवांगन ने किया गरबा नृत्य
क्वार नवरात्रि के पावन पर्व पर धमतरी विधायक ओंकार साहू धमतरी शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालो में पहुंचकर आदिशक्ति माँ का आशीर्वाद लिया | धमतरी शहर के हरदिहा साहू सदन में रत्नाबंधा चौक धमतरी के पास नवरंग गरबा नृत्य महोत्सव का आयोजन टीम नवरंग व समस्त शहरवासियो के तत्वाधान में किया जा रहा हैं यह गरबा नृत्य महोत्सव 3 से 10 अक्टूबर तक जारी हैं यहां पर अच्छे सेल्फी जोन और अच्छी सजावट के लिये नवरंगों में लाइटिंग किया गया है | यहां आयोजक समिति नें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन व उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया | यहां हजारों की संख्या में मातृ शक्ति व युवा साथी गरबा महोत्सव का आनंद लेनें हरदिहा साहू सदन धमतरी पहुंचकर गरबा नृत्य किये | यहां धमतरी विधायक व महापौर गरबा के रंग में रंग कर नवरंग आयोजक समिति के युवा साथियों के गरबा नृत्य करते नजर आये | गरबा नृत्य में बच्चे भगवान शिव , मां दुर्गा, मां काली, मां शारदा नंदीमहराज,गणेश भगवान , हनुमान कि अलग-अलग वेशभूषा में नृत्य करते दिखे | विधायक ओंकार साहू नें अपने अतिथि उद्बोधन में कहा इन दिनों देशभर में नवरात्र की खुशी दिख रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में लोग मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और इस पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं। नवरात्री का त्योहार हो और गरबा का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नवरात्र और गरबा-डांडिया का एक-दूसरे से गहरा रिश्ता है। आप में से कई लोगों को गरबा काफी पसंद होता है | उन्होंने कहा गरबा आदिशक्ति मां दुर्गा को भी बहुत पसंद था इसलिए माँ दुर्गा को प्रसन्न करने के लिये लोग नवरात्रि में गरबा का नृत्य करते हैं | महापौर विजय देवांगन ने कहा धमतरी शहर का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव हरदिहा साहू सदन में ही हो रहा हैं नवरंग गरबा नृत्य महोत्सव में धमतरी विधायक ओंकार साहू के साथ धमतरी नगर निगम का महापौर विजय देवांगन , आलोक यादव संयुक्त महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पारसमणि साहू , पारसमणि साहू एनएसयूआई प्रदेश सचिव, रजत जसूजा ,धर्मेंद्र पटेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण, उमेश साहू , साथ में आयोजक टीम नवरंग के सदस्य गुलशन छाबड़िया, कुणाल सिंह, हेमंत राजपूत, शुभांक मिश्रा , अंकित मंधान, साकेत रोहरा, श्रन्स केशवाणी , आशीष आहूजा, हेमंत लड़वानी , आदित्य पंसारी, पीयूष जासूजा, भूमि मुलवानी, रेणु जासूजा साथ में बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य व शहर की युवा साथियों, मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही |